पीएमओ द्वारा कर्मचारियों को हटाने पर किया विरोध प्रदर्शन
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ जिला अस्पताल में एनजीओ के माध्यम से कार्यरत पांच कर्मचारियों को पीएमओ संतोष आर्य द्वारा बिना किसी कारण कार्य मुक्त करने पर बवाल मच गया तथा संविदा पर कार्यरत कर्मचारी लामबद्ध हो गए तथा अपना आक्रोश जताया। आक्रोशित कर्मचारियों ने बताया कि बिना किसी कारण पीएमओ ने पांच कर्मचारियों को कार्य मुक्त कर दिया, जो न्याय संगत नहीं है। इस संबंध में आक्रोशित कर्मचारियों ने पीएमओ डॉ आर्य के नाम ज्ञापन भी दिया है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि आईएचएमएस ऑपरेटर निर्मल भाटी, जितेंद्रसिंह, लालबहादुर एवं डीडीसी हेल्पर मधुसूदन व रविशंकर को बिना किसी कारण के पीएमओ द्वारा कार्य मुक्त कर दिया गया है, जो गलत है। यदि पीएमओ द्वारा उक्त आदेश को वापिस नहीं लिया जाता है, तो चार जुलाई से समस्त एनजीओ एवं समस्त संविदा कर्मचारी सामुहिक कार्य का बहिष्कार कर अपना विरोध जताएंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला अस्पताल प्रशासन की होगी। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर, विधायक, उपखंड अधिकारी को भी प्रेषित की गई है। ज्ञापन पर निर्मल भाटी, जितेंद्रसिंह, मधुसूदन, रविशंकर, निरंजन, राजेश, रोहित, मुकेश, धर्मेंद्र, पूनमचंद, ओमेंद्र प्रजापत, तस्लीम, वीरेंद्र, प्रदीप आत्रेय, सुमित पंवार सहित कई लोग उपस्थित थे।