सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार ने आदेश जारी कर जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनमें अध्ययनरत, निवासरत विद्यार्थियों को मानसिक संबलन एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय कोचिंग संस्थान निगरानी समिति के गठन की निरन्तरता में अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी समसा, सीकर को कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
नियुक्त कोर्डिनेटर जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनमें अध्ययरत, निवासरत विद्यार्थियों को मानसिक संबलन एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेगें एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन के निर्देशानुसार कार्य संपादित करेगें।