झुंझुनूताजा खबर

कोरोना आपदा के दौरान पंचायतें करेगी 5 करोड़ ख़र्च

सीईओ रामनिवास जाट द्वारा ग्राम पंचायतों को दिये गए निर्देश

झुंझुनूं, कोरोना आपदा के दौरान ग्राम पंचायतें अगले एक सप्ताह में जिले में 10 लाख से अधिक राशि के एक लाख से अधिक के कपड़े के मास्क स्थानीय स्तर पर तैयार कर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से लड़ने वाली टीम को उपलब्ध कराएंगे। अभी तक चिकित्सा विभाग द्वारा बाहर की फर्मों से 20 लाख के मास्क मंगवा कर वितरित किये गये है। इन मास्क की गुणवत्ता के बारे में प्रश्न उठने पर जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट द्वारा ग्राम पंचायतों को निर्देश दिये गए हैं कि स्थानीय स्वयं सहायता समूहों से अधिकाधिक कपड़े के मास्क तैयार करवाये जावें जो धोकर बार-बार उपयोग में लिये जा सकें। इसी तरह गंगानगर शुगर मिल के झुंझुनूं डिपो पर उपलब्ध सेनेटाइजर ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी कार्यालयों तथा सर्वे में लगे कर्मचारियों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये है। स्वच्छता, तथा स्वास्थ्य के लिए जिले की पंचायती राज संस्थाओं के पास वर्तमान में 5 करोड़ का फण्ड उपलब्ध है। सीईओ द्वारा सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों तथा विकास अधिकारियों को यह राशि कोरोना आपदा के दौरान आपदा प्रबंधन कार्य मे खर्च करने के निर्देश दिए गए हैं। आपदा के दौरान जिले की सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों तथा जिला परिषद में सातों दिवस के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जहां से ग्रामीण क्षेत्रों के अभावग्रस्त लोगों को सहायता हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button