ताजा खबरसीकर

दिव्यांग के जज्बे के आगे फीका पड़ा कोरोना का कहर

दिव्यांग बना कोरोना कर्मवीर योद्धा

मूंडरु,[महेंद्र खडोलिया] जब भारत माता संकट में है तो मैं चैन से कैसे सो जाऊं। यह बात फुटाला की डूंगरी की ढाणी निवासी दिव्यांग सीताराम यादव ने कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को मास्क व सैनेटाइजर बांटते हुए कही। जानकारी के अनुसार सीताराम यादव दोनों पैरों से दिव्यांग है। मगर दिल में देशभक्ति का जुनून इस तरीके से भरा हुआ है कि दिव्यांग होते हुए भी कोरोना संक्रमण के दौरान आसपास के दर्जनों भर गांवो में अपनी तीन पहिया स्कूटी से घर-घर जाकर लोगों को घरों के अंदर रहने की अपील करते हुए मास्क व सैनेटाइजर बांट रहा है। सीताराम यादव का कहना है कि देशभक्ति बॉर्डर पर युद्ध लड़ कर ही नहीं की जाती हैं। बल्कि जब देश संकट में हो तो देश व देशवासियों की सेवा करना भी देशभक्ति ही होती है। वर्तमान में देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे समय में लोगों को सब कुछ भुला कर देशहित में कार्य करना चाहिए । यादव का कहना है कि जब मेरी भारत माता संकट में है तो मैं चैन से कैसे सो जाऊं। वह रोज निकलते हैं अपनी तीन पहिया स्कूटी पर मास्क और सैनेटाइजर लेकर और आसपास के गांवों में लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं की लॉकडाउन का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें। वही जरूरतमंद लोगों को मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित करते हैं।
घायलों की मदद भी करता है, खुद की स्कूटी पर ले जाता है अस्पताल – दिव्यांग सीताराम यादव का मकान श्रीमाधोपुर-अजीतगढ़ हाईवे के नजदीक है। जब कभी आसपास में रात्रि या दिन में कोई सड़क दुर्घटना हो जाती है तो वह सूचना मिलते ही मौके पर अपनी तीन पहिया स्कूटी से पहुंच जाते हैं और घायलों की मदद में लग जाते हैं । यदि एंबुलेंस मौके पर देरी से पहुंचती है तो वह अपनी स्कूटी से ही घायलों को अस्पताल तक भी पहुंच आते हैं।
पान की थड़ी से करता है गुजारा, भामाशाहो को प्रोत्साहित करके मास्क व सैनिटाइजर मंगवा कर जनता मे बांटता हैं -दिव्यांग सीताराम यादव पिछले आठ साल से मूंडरू मेन बस स्टैंड पर पान की थड़ी लगाकर अपना गुजारा करता है । कोरोना वायरस के संक्रमण व लॉकडाउन के दौरान गांव के भामाशाह को प्रोत्साहित करके उनसे मास्क व सैनेटाइजर मंगवा कर आसपास के दर्जनों भर गांवो में अब तक पांच सौ से अधिक मास्क व सैनेटाइजर बांट चुका है ।
ग्रामीणों ने दिव्यांग के जज्बे की सराहना की, विश्व भारतीय सेवा संस्थान ने सम्मान किया – पिछले दो सप्ताह से सीताराम यादव गांव में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहा है। ग्रामीणों ने यादव की जनसेवा व देशभक्ति को सलाम करते हुए उनके कार्य की सराहना की। वही विश्व भारती सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने यादव का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार स्वागत करके सम्मान किया।

Related Articles

Back to top button