रक्तदान शिविर में 102 लोगों ने किया रक्तदान
सीकर,[नरेश कुमावत] दातारामगढ़ के बाय में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में लगे हो रक्तदान शिविर में कुल 102 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर प्रभारी मुकेश सिंघल ने बताया कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन चल रहा है, जिस जिसके परिणाम स्वरूप ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी महसूस की जा रही है। विभिन्न बीमारियां जैसे कैंसर, थेलेसिमिया, प्रसूति के समय महिलाओं को रक्त की आवश्यकता तथा अन्य प्लाज्मा थेरेपी में रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में विभिन्न ब्लड बैंकों ने रक्त की कमी बताते हुए रक्तदान हेतु लोगों से आग्रह किया था। ब्लड बैंकों के आग्रह पर सेवक सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को दातारामगढ़ के बाय कस्बे में स्थित राउमावि में सुबह 9 बजे से 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सिंघल ने बताया कि सीकर कल्याण हॉस्पिटल कि ब्लड बैंक टीम 10:30 बजे पहुंचने के बावजूद भी 102 लोगो ने रक्तदान किया तथा ब्लड बैंक टीम के पास बैग की कमी के चलते कई लोगों को बिना रक्तदान किए बिना वापस जाना पड़ा। शिविर प्रभारी सिंघल ने बताया कि रक्तदान शिविर प्रारंभ होने से पहले संपूर्ण स्कूल में सैनिटाइजर से स्प्रे करवाया गया। शिविर में सरकार के दिशानिर्देशों अनुसार रक्त दाताओं ने सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए चेहरे पर मास्क लगाकर रक्तदान किया। सिंघल ने बताया कि रक्तदान ऐसा दान है जिसके लिए इंसान अपने भीतर इंसानियत का जज्बा जगाता है, पर अपने खून की बूंदों का इसलिए दान करता है ताकि इंसान और मौत के बीच झूलते किसी दूसरे इंसान की जिंदगी बचाई जा सके। इस दान के लिए के लिए जाति धर्म या वर्ग नहीं देखा जा सकता बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भावनात्मक रूप से समझा जाता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य रजनीश कुमार शर्मा, मनोज सिंघल, श्रवण सिंह धायल, सुरेश चाहिल, बनवारी खर्रा, अनिल मोहनपूरा, सुरेन्द्र रणवां, योगेंद्र जालुण्ड, स्थानीय संघ दाता सचिव रामलाल चौधरी, प्रभु दयाल कुमावत, हितेश भाटी, मनोज ढ़ेणवाल, जगदीश वर्मा, रामेश्वर चाहिल, विजयपाल कुड़ी, कन्हैयालाल, श्रवण कुमावत, पिंटू भारती एवं दयाल वर्मा, एसबीआई मैनेजर रामावतार वर्मा, सुरेंद्र रणवा सहित अनेक लोग मौजूद थे।