एक परिंडा एक परिवार अभियान के अंतर्गत
बगड़, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में एक परिंडा एक परिवार अभियान के अंतर्गत स्थानीय संघ झुंझुनू के तत्वावधान में परिंडा अभियान जोरों से चल रहा है। स्थानीय संघ झुंझुनू के प्रभारी कमिश्नर चिरंजीलाल सैनी की नातिन मेघा ने अपना 8 वा जन्मदिवस बेजुबान पक्षियों के लिए 8 परिंडे लगाकर मनाया। स्काउट सचिव झुंझुनू बंशीलाल ने बताया कि मेघा ने अपने 8 साल की उम्र में ही ग्रीष्मावकाश में बेजुबान पक्षियों के लिए अपने जन्मदिन की राशि से पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का सोचा और इस अभियान को मूर्त रूप देने के लिए सचिव बंशीलाल प्रभारी कमिश्नर झुंझुनू ज्योति विद्यापीठ के निदेशक ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर ज्योति विद्यापीठ निदेशक ने मेघा को धन्यवाद दिया। इस विशिष्ट उपलब्धि पर मेघा के माता संपत्ति देवी तथा पिता सनी सैनी ने अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि मेरी सुपुत्री ने अपना जन्मदिवस नहीं मना कर बेजुबान पक्षियों की सोची। इस विशिष्ट उपलब्धि पर सीओ स्काउट महेश कलावत, झुंझुनू सचिव बंशीलाल, रामचंद्र मीणा, विकास कुमावत, रोवर सीनियर रोवर सौरव केडिया, विजय गर्वा, स्काउटर विकास गुर्जर सहित तमाम स्काउट गाइड अधिकारियों ने बालिका मेघा को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने अपना योगदान देने की बात कही।