ताजा खबरसीकर

कोरोना के साए में रानोली पीएचसी में बढे प्रसव

सात बेटी व पांच बेटो ने लिया जन्म

दातारामगढ़, [नरेश कुमावत] रानोली कस्बे के रा.प्रा.स्वा.केंद्र पर लॉकडाउन के दौरान प्रसवों की संख्या में गहरा इजाफा हुआ है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में एक प्रसूता ने बेटी को सुरक्षित जन्म दिया है। सबसे खास बात है कि कोरोना के भय से गर्भवती महिलाओं ने सरकारी अस्पताल की ओर ज्यादा कदम बढ़ाए हैं। यहां लॉकडाउन के दौरान बारह प्रसूताओं ने सात बेटियों एवं पांच बेटों को जन्म दिया है। ये सभी सामान्य प्रसव हुए हैं। चि.अ. डॉ. कमलेश बेनीवाल ने बताया कि यहां लेबररुम में पर्याप्त सुविधाएं हैं। एक साल के दौरान यहां 124 प्रसव हुए हैं जिनमे जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कोरोना वायरस के चलते हर दिन पीएचसी में सेनीटाइजर किया जा रहा है। मरीजों को सेनीटाइजर से है हाथ धुलवाकर ही अंदर प्रवेश देते हैं।

Related Articles

Back to top button