चाइल्ड लाइन 1098 पर मिली सूचना……प्रशासन ने रूकवाया बाल विवाह
झुंझुनूं, कोरोना महामारी के दौरान कोई भी विवाह आदि समारोह के लिए स्थानीय प्रशासन को सूचित करने के आदेश दे रखे है, लेकिन वही ऐसी घटनाएं सामने आ रही है कि लोग इस महामारी में भी बाल विवाह जैसा अपराध करने से नही झिझक रहे है। चाइल्ड लाइन 1098 के जिला समन्वयक विकास राहड़ ने बताया कि चाइल्ड लाइन पर मुखबीर द्वारा सूचना दी गई कि मलसीसर तहसील के गांगियासर गांव में नाबालिग बच्ची की शादी की जा रही है। चाइल्ड लाइन द्वारा उक्त सूचना मलसीसर तहसीलदार जगदीश प्रसाद मीणा को दी गई। मीणा के निर्देशानुसार व नायब तहसीलदार बिसाऊ बजरंगलाल के नेतृत्व में टीम ने मौके पर जाकर कार्रवाई की गई। टीम द्वारा मौके पर जाकर की गई कार्रवाई में सामने आया कि हनुमानगढ़ जिले के रावतसर से कुछ लोग बारात लेकर आए थे। टीम द्वारा जांच में दोनो ही बच्चे नाबालिग पाए गए। उसके बाद टीम द्वारा दोनो पक्षों को बाल विवाह अधिनियम के तहत पाबंद किया गया, वही लडक़े वालों को वापिस रवाना किया गया।