ताजा खबरसीकर

कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता रैली का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रींगस के तत्वावधान में

रींगस, रींगस राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रींगस के तत्वावधान में कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को टिप्स देते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क का उपयोग करने, हैंड वॉश करने, सर्दी जुकाम खांसी होने पर डॉक्टर की सलाह एवं उपचार लेने तथा अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने के जागरूकता संदेश के तहत कोविड काउंसलर व्याख्याता मंगल चंद कुमावत ने सैकड़ों विद्यार्थियों को बचाव के उपाय बताएं तथा परिवार एवं पड़ोसियों को जागरूक करने के लिए पोस्टर, बैनर आदि वितरित किए। सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता संदेश देने के लिए पोस्टर लगाए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह बाजिया, कार्यक्रम अधिकारी मंगल चंद कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बताएं। इस दौरान विजय सिंह बाजिया, विजेंद्र ऐचरा, बीरबल राम, मनोज कुमार मीणा, शिमला कुमारी, मंजू कुमावत, प्रह्लाद धायल, विजय कुमार भातरा, मोहनलाल कुमावत, गजानंद योगी, दुर्गा प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button