जागरूकता का दे रहे है संदेश
श्रीमाधोपुर,[अमरचंद शर्मा] स्थानीय महात्मा गांधी महाविद्यालय श्रीमाधोपुर के विद्यार्थी विद्यालय कि पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता का संदेश दे रहे है। विज्ञान संकाय प्रभारी वीरेंद्र कुमार यादव के अनुसार निदेशक मोहर सिंह खर्रा की प्रेरणा व प्राचार्य डा वीरेंद्र सैनी के निर्देशानुसार महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने घर पर रहते हुए मास्क बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों कर्मचारियों तथा साथ ही अन्य ग्रामीण लोगों को लगभग 800 मास्क वितरित कर वैश्विक महामारी के लक्षण और बचाव, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर निर्माण विधि, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाना आदि विभिन्न जानकारियां ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दी जा रही है। एनएसएस प्रभारी डॉ राकेश वर्मा एवं स्काउट प्रभारी मांगीलाल कुमावत सहित महाविद्यालय परिवार ने पुलिस प्रशासन, चिकित्सा कर्मी, सफाई कर्मी एवं स्वयं सेवी संगठनों को कोरोना महामारी से संघर्ष एवं योगदान हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।