डॉ.सुभाष यादव और उनके भाई अशोक यादव निरन्तर दे रहे हैं अपनी सेवाएं
खण्डेला,[अरविन्द कुमार] कोरोना महामारी में चिकित्सक कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस बीच चिकित्सक अपने परिवार के सदस्यों से भी दूरिया बनाये हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही परिवार के सदस्यों को फोन के माध्यम से इसके बचाव के उपाय बता रहे हैं। खण्डेला राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भादवाड़ी निवासी डॉ.सुभाष यादव और उनके भाई अशोक यादव निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ.सुभाष यादव ने बताया कि चिकित्सालय में सामान्य रोगियों एवं प्रसव की सुविधा और आउटडोर जारी है। गर्भवती महिलाओं से विशेष आग्रह है कि वह ऐसी स्थिति में अनावश्यक रूप से घर से बाहर नही निकले। ऐसी स्थिति में संक्रमण होने की सम्भावना ज्यादा रहती है। अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग करे। साथ ही आमजन से अपील है कि मास्क का उपयोग करे और बार बार अपने हाथों को साफ करते रहे। डॉ अशोक यादव ने बताया कि इससे धबराने की आवश्यकता नही है। डॉ.अशोक यादव कोरोना से लड़ाई के लिये चिकित्सक की टीम निरन्तर अपना कार्य कर रही है। 15 अप्रैल को जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनको घर भेज दिया गया था। जमातियों की जाँच एवं परीक्षण में डॉ.अशोक यादव शामिल थे। दोनों भाई चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।