चुरूताजा खबर

कोरोना से जंग- जनसेवा का पर्याय बना अमन ट्रस्ट लगातार बांट रहा राशन

1900 से अधिक राशन किट बांट चुका ट्रस्ट

चूरू,[पीयूष शर्मा] शहर में लंबे अर्से से शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में काम कर रहा अमन ट्रस्ट चूरू अब कोरोना महामारी के इस संकट में भी जरूरतमंदों के लिए मददगार बनकर उभरा है। जनसेवा के पर्याय बने अमन ट्रस्ट चूरू के अध्यक्ष उस्मान अंसारी के मुताबिक लॉक डाउन शुरू होने के दूसरे दिन से शुरू किया गया सेवा कार्य निरंतर जारी है। अब तक करीब 1900 से अधिक राशन किट जरूरतमंद परिवारों को मुहैया करवाए जा चुके हैं। आज बुधवार को राशन वितरण की शुरुआत कलक्टर संदेश नायक ने गाड़ी को रवाना कर की। इस दौरान एडीएम रामरतन सौंकरिया, एसडीएम अवि गर्ग, समाजसेवी पंकज सुराणा, डा. जगदीश बरबड़, सह प्रभारी डा. शमशाद अली, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज़ खान, सामाजिक कार्यकर्ता सद्दाम हुसैन, साजिद तुगलक व इमरान सिसोदिया आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button