एक हज़ार भोजन पैकेट के साथ 20 किट सूखी सामग्री का भी किया वितरण
झुंझुनू, वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते जरूरतमंदों को भोजन से उत्पन्न संकट में सक्षम लोगों द्वारा दी जा रही मदद ही संकटमोचन बन रहे हैं।देशव्यापी लॉक डाउन के चलते दैनिक दिहाड़ीदार, रेहडी, ठेला, चाय की थड़ी से गुजर बसर करने वाले व कमजोर तबके के लोगों के सामने दो वक्त का भोजन का संकट खड़ा हो गया। जिसे देखते हुए दानवीर, सेठ साहूकारों कि धरा झुंझुनू के भामाशाहों ने जरूरतमंद लोगों के घरों तक घर जैसा शुद्ध, सात्विक भोजन तैयार कर जरूरतमंदों के घर तक पहुंचे इस हेतु दिल खोलकर सहयोग किया जा रहा है। आज बुधवार को माननगर झुंझुनू में संचालित भाजपा रसोई में नरेश चंद्र गाडिया की प्रेरणा से जगदीश प्रसाद तुलस्यान मंड्रेला वाले के आर्थिक सहयोग से एक हजार लोगों के लिए भोजन पैकेट बनाकर पर्यवेक्षक बलबीर सिंह थाकन, भगीरथ मल दूत की निगरानी में वितरित किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए जरूरतमंदों के घरों तक भोजन के पैकेट पहुंचाए गए। भाजपा जिला भाजपा प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने बताया कि सक्षम लोगों द्वारा की जा रही मदद से ही जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है। संकट के समय में प्रवासी भामाशाह झुंझुनू की जनता का दुरस्थ बैठे हुए भी ख्याल रखते हुए संकटमोचन बने हुए है। ऐसे ही सक्षम लोगों की वजह से जरूरतमंदों के घरों तक खाना पहुंचाया जा रहा है। शर्मा ने बताया कि आज बुधवार को भोजन के साथ 20 जरूरतमंदों को राशन सामग्री किट भी वितरित की गई। राशन सामग्री किट व भोजन वितरण करने में भाजपा कार्यकर्ताओं संदीप सोनी उर्फ जाखड़, महेंद्र सोनी, चंद्रकांत बंका, जगदीश गोस्वामी, संजय शर्मा, प्रमोद टीबड़ा इत्यादि ने योगदान दिया।