जिला कलक्टर नायक ने मीडिया प्रतिनिधियों से की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने रविवार को कलक्ट्रेट सभागार के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उपजी परिस्थितियों, जिले की स्थिति, प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों को लेकर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की और उनसे लॉक डाउन, कर्फ्यू में प्रशासनिक इंतजामों एवं जनजीवन को लेकर एक फीडबैक लिया। इस मौके पर जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा कि इस महामारी को फैलने से रोकने में सोशल डिस्टेंसिंग, सेल्फ हाईजीन जैसी चीजें महत्त्वपूर्ण हैं जिन्हें लेकर जन जागरुकता में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से जारी की जा रही एडवायजरी और इंतजामों की सूचना के लिए भी मीडिया महत्त्वपूर्ण है और मीडिया लगातार अपनी सकारात्मक भूमिका निभा भी रहा है। समाज के सभी वर्गों और सभी व्यक्तियों को मिलकर यह लड़ाई लड़नी है, तभी हम कोरोना वायरस नाम की इस महामारी को हरा सकेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि चिकित्सा और लॉक डाउन दो स्तरों पर प्रशासन अपना काम कर रहा है। लगातार सर्वे, सैंपलिंग, क्वारंटाइन, होम आइसोलेशन जैसी व्यवस्थाओं के लिए एक तरफ काम हो रहा है, वहीं लॉक डाऊन व कर्फ्यू की पालना हो, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है। जानबूझकर लॉक डाउन या कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है, सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी करने वालों पर भी कार्यवाही की जा रही है लेकिन प्रत्येक मामले में सबसे यही कहना है कि बचाव ही बेस्ट उपचार है। लोग इस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न नहीं करें कि किसी प्रकार की सख्ती करनी पड़े। प्रशासन द्वारा जो भी प्रतिबंध लगाए गए हैं, वे सब लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लगाए गए हैं। यह सामान्य समय नहीं है कि हम अपनी इच्छाओं को विस्तार लेने दें, यह आपदा का समय है जिसमें हमें जो उपलब्ध हो जाए, उसी में काम चलाना है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क इसलिए अनिवार्य किया गया है क्योंकि बिना लक्षण दिखाए भी यह महामारी शरीर में रह सकती है, इसलिए बचाव ही सर्वोत्तम है। मास्क वितरण भी किए जा रहे हैं, लेकिन ज्यादा महत्त्वपूर्ण जन जागरुकता और जनता में आदत विकसित होना हैै। मास्क लोग घर पर भी बनाकर लगा सकते हैं। उन्होेंने कहा कि आने वाले दस-पंद्रह दिन जिले में इस बीमारी का विस्तार निर्धारण करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण है, इसलिए जरूरी यही है कि सभी लोग एडवायजरी का पालन करें, घर पर रहें। उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार सैंपलिंग का दायरा बढाया जाएगा। सभी उपखंड स्तरीय अस्पतालों में सैंपलिंग के लिए निर्देश दिए गए हैं। सरदारशहर और चूरू में अभी कर्फ्यू रहेगा। जरूरतमंदों को देने के लिए किसी प्रकार का चंदा करने की इजाजत नहीं है। किसी व्यक्ति के चंदा करने की सूचना पर कार्यवाही की जाएगी। जिस भी व्यक्ति को कोई सहायता देनी है, वह सीधे प्रशासन को ही सूचित करे। उन्होेंने आमजन को भी सलाह दी है कि घर में रहकर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाएं। खांसी, बुखार, जैसे लक्षण आने पर कोई भी व्यक्ति खुद को संदिग्ध माने, इससे बेहतर है कि वह घरेलू उपायों से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाकर इन बीमारियों से दूर रहे। उन्होंने गिव अप समथिंग अभियान के बारे में बताया कि लोगों ने इस पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है और यह अभियान भी यही कहता है कि हम अपनी इच्छाओं की बजाय, आवश्यकताओं पर रहें और जो उपलब्ध है, उसी पर संतुष्ट रहने की कोशिश करें। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, आईईसी कॉर्डिनेटर रतन सिंह सहित मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।