चुरूताजा खबर

पोते के जन्मदिन पर जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराए राशन किट

चूरू की मंगल कॉलोनी के सेवाराम निर्मल व लीलावती ने

चूरू, कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे समय में मानवीयता और संवेदनशीलता के एक से बढ़कर एक उदाहरण सामने आ रहे हैं। चूरू की मंगल कॉलोनी के सेवाराम निर्मल व लीलावती ने अपने पोते के जन्मदिन पर जरूरतमंदों के लिए 25 किट राशन प्रशासन को उपलब्ध करवाया। अपने पोते निर्मल के छठे जन्मदिन पर सेवाराम ने एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी को यह सामग्री उपलब्ध करवाई। चौधरी ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है कि लोग अपने हर अवसर को कोरोना के खिलाफ जंग में इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी इस संकट के खिलाफ अपना सहयोग देंगे। राणासर के राउमावि में व्याख्याता सेवाराम निर्मल ने बताया कि प्रत्येक किट में पांच किलो आटा, दाल मसाले आदि शामिल किए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते निर्मल के पापा गोविंद, मम्मी सुनीता, ताऊ मनोज, ताई अनीता आदि सभी की इच्छा थी कि जन्मदिन पर किया जाना वाला व्यय जरूरतमंदों तक पहुंचे। इस दौरान पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ निरंजन चिरानियां, राजीविका के डीपीएम बजरंग लाल सैनी सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button