जिला कलेक्टर यज्ञ मित्रा सिंहदेव ने
सीकर ,जिला कलेक्टर यज्ञ मित्रा सिंहदेव ने आदेश जारी कर कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सा विभाग की टीम लगा कर जिले में सर्वे कार्य, विभिन्न निजी चिकित्सालयों को पाबंद, निर्देशित करना, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करना, चिकित्सा विभाग के द्वारा प्रदत निर्देशों के क्रम में व्यवस्था करना और दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, सीकर, उपखण्ड अधिकारी (समस्त), अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका(समस्त) को ब्लाॅक, ग्राम स्तर पर सरपंच व अन्य जन प्रतिनिधियों, राजकीय कार्मिकों की सहायता से लोगों को मेलों व भीड़-भाड़ वाले आयोजनों को संभव दूरी बनाने के लिए समझाईस करना व विशेष ग्राम सभा आयोजित कर व्यापक प्रचार-प्रसार करना।
इसी प्रकार जिला जनसम्पर्क अधिकारी सीकर को संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार, अपीलों एवं मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाना। उपखण्ड अधिकारी,सीकर, आयुक्त नगर परिषद,सीकर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी,सीकर, सी.ओ सीकर सीटी को राज्य सरकार के आदेशों की पालना में विद्यालय, कोचिंग सेंटर, लाईब्रेरी जिम, सिनेमाघर, मदरसें, आंगनबाड़ी, इत्यादी को बंद रखने के आदेशों की सीकर शहर में पालना करवाना। शहर में भीड़-भाड़ वाले आयोजनों से संभव दूरी बनाने के लिए नागरिकों में व्यापक स्तर पर समझाईस एवं जागरूकता के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।