झुंझुनूताजा खबर

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का पानी कृषि उपयोग में लेने संबंधी बैठक आयोजित

एसटीपी का ट्रिट पानी जल्द मिलेगा किसानों को – कलक्टर खान

झुंझुनू , सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी को कृषि कार्यो के लिए उपयोग में लेने संबंधी जिला कलक्टर यू.डी. खान की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आरयूआईडीपी, एलएनटी, नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक आयोजित कि गई। कलक्टर खान ने आरयूआईडीपी द्वारा तैयार कार्य योजना के बारे में बारीकी से जानते हुए कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से शहर का गंदे पानी ट्रिट होकर एसटीपी के जरिये काश्तकारों, कृषि विभाग, किसानों को सिंचाई के लिए बेहतर पानी की सुविधा मुहईया हो यह सुनिश्चित करें। उन्हाेंने कहा कि ट्रिट पानी के लिए गांवों की सिवांयचक, चारागाह भूमि पर पॉइंट निर्धारित किए जाएंगे, पाईप लाईन के माध्यम से जहां पर बड़े तालाबों के रूप में पानी जाएगा, करीब 5 गांवों को पानी मिलेगा। इस तरह का प्लान तैयार कर विभाग कार्य जल्द से जल्द शुरू करें। खान ने कहा कि इस पानी के इस्तेमाल के लिए लोगों को समझाया जाएं, इसके लिए उन्होंने संबंधित को निर्देश दिए कि वे गु्रप बनाकर काश्तकारों को वहां कि विजिट करवाएं जहां इस तरह का प्रोजेक्ट चल रहा हैं, जिससे कि काश्तकार पानी का इस्तेमाल अधिक से अधिक कर सके। एसटीपी प्रोजेक्ट की स्टड़ी के लिए जाएंगे गु्रप कलक्टर खान ने बैठक में संबंधित अधिकारी को कहा कि वे इस कार्य योजना की कच्ची डीपीआर तैयार कर अलग-अलग ऑफिसर्स को लेकर उन बडे़ शहरों जाएं जहां एसटीपी प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है, अधिकारियों को वहां उनके प्रासैस के बारे बताकर उनमें इन्ट्रस्ट पैदा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि झुंझुनू का एसटीपी प्लांट आने वाले समय में दूसरे लोगों के लिए मॉडल साबित होगा, इस प्रोजेक्ट से एक्सपर्ट को जोडे़ और उनके सुझाव लेवें। शहर के वैस्ट पानी को इस्तेमाल करना बहुत बड़ी समझदारी हैं, आने वाले समय में एसटीपी काश्तकारो के लिए वरदान साबित होगा। खान ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बैठक में नगर परिषद, कृषि विभाग, पीएचईडी, वाटर शैड, एईएन इरिगैशन, आरयूआईडीपी, एलएनटी, डीएफओ, एनजीओं को इसमें जोड़ने एवं उनके डेडीकेशन लेने के लिए संबंधित को निर्देश दिए। खान से कहा कि डायरेक्शन निर्धारित कर किस गांव को कितना पानी मिलना हैं, वहां कौनसी खेती के लिए पानी उपयोग में लिया जाएगा, और कितने पानी कि जरूरत हैं, उसकी संबंधित विभाग रिपोर्ट तैयार करें, उन्हाेंने सभी अधिकारियों एवं काश्तकारों के इनपुट लेने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि वे शहर के डीवाईडरों में भी ट्रीटैड़ पानी देकर लोगों को इस पानी की जानकारी देवें। इस दौरान बैठक जिला कलक्टर खान ने एसटीपी कि दिशा देखने के रूम में एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी को गांव में बाराआनी, सिवांयचक, जोहड़, चारागाह भूमि को पानी के पॉइंट के लिए भूमि आईडेंटिफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरयूआईडी के पीएमडीई ऎम्पलोयर रिपरजेन्टिव यौगेश शर्मा से प्रैजेंटेशन के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि ट्रीटैड वॉटर अगले करीब ढ़ाई माह में शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसटीपी के लिए एक्सपर्ट को प्रैजेंटेशन के लिए बुलाया जाएं, इसके लिए प्रौसेस शुरू कर देवें, सूचनाएं संग्रहित करना शुरू हो, उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई का एमओयू नगर परिषद झुंझुनू के साथ किया जाएगा, तो नगर परिषद अपनी पूरी भागीदारी निभाएं।

Related Articles

Back to top button