चुरूताजा खबर

2430 लीटर घी और 6000 किलो वनस्पति तेल सीज: हिसार से जोधपुर सप्लाई किया जा रहा था

सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले में खाद्य सुरक्षा टीम ने गुरुवार को राजगढ़ में कार्रवाई करते हुए 2 हजार 430 लीटर घी और 6000 किलो वनस्पति तेल को सीज किया है। घी हिसार से ट्रक में भरकर जोधपुर भेजा जा रहा था। टीम ने मौके से घी के दो और वनस्पति तेल का एक सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं।सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि गुरुवार को राजगढ़ पुलिस और डीएसटी टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक मिनी ट्रक को रोककर जांच की। जांच में ट्रक में घी और वनस्पति तेल भरा हुआ मिला। इस पर पुलिस ने खाद्य सुरक्षा टीम को सूचना दी। सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद थारवान की टीम मौके पर पहुंची। डॉ. शर्मा ने बताया कि घी और वनस्पति तेल की जांच में ड्राइवर से पूछताछ पर हिसार के गोपाल फूड इंडस्ट्रीज का गोपाल शक्ति देसी घी और रजत इंटरप्राइजेज का राजधानी ब्रांड का वनस्पति भरकर जोधपुर सप्लाई दिए जाने की जानकारी मिली। इस पर खाद्य सुरक्षा टीम ने खाद्य पदार्थ के मालिक को मौके पर बुलाया।

खाद्य सुरक्षा टीम को खाद्य पदार्थ के मालिक गोपाल शक्ति ब्रांड घी और राजधानी ब्रांड का वनस्पति तेल का बिल प्रस्तुत किया। ट्रक में घी गोपाल ब्रांड और वनस्पति तेल का राजधानी ब्रांड मिला, जो बिल के अनुसार 15 लीटर के टीन वनस्पति तेल, एक लीटर तथा 500 एमएल, दो लीटर तथा पांच लीटर के डिब्बों और जार में 2430 लीटर घी और 6000 किलो वनस्पति तेल भरा हुआ था। बिल के अनुसार घी की कीमत 7 लाख 48 हजार और वनस्पति तेल की कीमत 6 लाख 48 हजार बताई गई थी। टीम ने दोनों ब्रांड के तीन नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच के भेजा है। बाद में मिनी ट्रक में भरे 2430 लीटर घी और 6000 किलो वनस्पति तेल को किराये की जगह लेकर रखवा कर सीज किया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया और धर्मवीर शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button