ताजा खबरसीकर

कोरोना वायरस के चलते नरसिंह लीला महोत्सव किया स्थगित

भगवान नरसिंह की पूजा कर दोपहर में लगाया भोग

सीकर,[राकेश कुमावत] सीकर जिले के पलसाना कस्बे में नरसिंह लीला चौक में करीब 300 वर्षों से चली आ रही नरसिंह लीला इस बार कोरोना वायरस चलते नहीं हो सकी । नरसिंह लीला सेवा समिति एवं पुजारी परिवार द्वारा यह आयोजन होता है इस बार केवल भगवान नरसिंह की पूजा कर दोपहर में भोग लगाया गया। कोरोना के चलते महोत्सव स्थगित किया गया। जहां प्रतिवर्ष शाम राम रावण की लड़ाई से लीला का पहला भाग शुरू होता था और रात 8 बजे से आरती के बाद नल नील हनुमान कच्छप वराह नरसिंह सहित भगवान के 24 अवतारों की लीला संपूर्ण रात जारी रहती इसके साथ ही रेवाड़ी दिल्ली के कलाकारों के द्वारा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां निकाली जाती है जो उपस्थित हजारों की संख्या में ग्राम वासियों व अन्य आसपास के गांवों के लोगों का मन को मोह लेती थी । इस बार सब को स्थगित करना पड़ा। यह जानकारी नरसिंह लीला समिति के अध्यक्ष चिरंजीलाल पुजारी दी। इस दौरान पुजारी सावर माल, ओम प्रकाश पुजारी, प्रभुदयाल, गोपाल, कैलाश शर्मा, उपसरपंच दुर्गा देवी मीणा, गोविंद सिंह मुरारी शर्मा, गोविंद पुजारी राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रेसिडेंट सीकर, आदि सोशल डिस्टेंस बनाते हुए मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button