ताजा खबरसीकर

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए परीक्षार्थियों में रहेगी एक मीटर की दूरी

ईरान से सीकर में आए पांच पर्यटकों की गई स्क्रीनिंग

सीकर, कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग खासा सतर्क है। आमजन को इसके बारे में जागरूक करने के साथ विदेश से आने वाले नागरिकों व पर्यटकों की स्क्रीनिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है। वहीं जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों की ओपीडी में कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग की विशेष व्यवस्था की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम ही बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। उन्होंने लोगों से आपस में मिलते समय दूरी रखने तथा भीड़-भाड वाले स्थानों पर जाने से बचने की अपील है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में सभी शिक्षण संस्थान 30 मार्च तक बंद है, लेकिन जिन शिक्षण संस्थाओं में बोर्ड व वार्षिक परीक्षाएं होगी, उनमें भी परीक्षार्थियों के बीच एक मीटर दूरी रखी जाएगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों भी अवगत कराया गया है। वहीं रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा संचालकों को बार बार छूने वाली वस्तुओं की सतह व व्यक्तिगत साफ सफाई रखने के लिए पाबंद किया गया है। सभी चिकित्सा संस्थानों पर बायो मेट्रिक उपस्थिति भी बंद कर दी गई है।
110 नागरिकों को किया सूचीबद्व – सीएमचओ डॉ चौधरी ने बताया कि मंगलवार को सीकर के अनंता होटल में ईरान के पांच पर्यटकों की आने की सूचना पर तुरन्त जिला स्तरीय रेपीड रेस्पांस टीम भेजकर उनकी स्क्रीनिंग करवाई गई। सभी पर्यटक स्वास्थ्य पाए गए। पूछताछ में पर्यटकों से पता चला कि वे पिछले छह माह से भारत भ्रमण पर हैं। पर्यटकों के कार्यक्रम अनुसार ईरान जाने की छूट दी गई है। उन्होंने वर्तमान मेडिकल परिस्थितियों के मध्यनज़र रखते हुए आमजन से किसी भी विदेशी नागरिक या भारतीय नागरिक के विदेश से आने पर सूचना चिकित्सा विभाग को देने की अपील की है। विदेश से सीकर जिले में अब तक आए 110 नागरिकों को सूचीबद्ध किया गया है। इनमें से 26 लोगों का 28 दिन घर पर ऑब्जरवेशन पूर्ण हो चुका है। 84 यात्री अभी घर पर चिकित्सकीय ऑब्जरवेशन में हैं। ये सभी स्वस्थ हैं। जिले में अब तक बाहर से आए यात्रियों के 18 सैंपल की जांच की गई है, जिनका परिणाम नेगेटिव आया है। सभी 110 यात्री स्वस्थ हैं। इटली, हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जापान, वियतनाम, मलेशिया, ईरान और नेपाल से आने वाले विदेशी यात्रियों की निदेशालय द्वारा भेजी गई लिस्ट के अनुसार स्क्रीनिंग की जा रही है और संबंधित क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीमों द्वारा सर्वे किया जा रहा है।
चिकित्सा संस्थानों में स्क्रीनिंग की विशेष व्यवस्था – सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों की ओपीडी में कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग की विशेष व्यवस्था की गई है। जिले के एक जिला अस्पताल, 8 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 30 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व 101 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 2 एसडीएच की ओपीडी में कोरोना वायरस स्क्रीनिंग की विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं सीकर शहर के रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल सहित सार्वजनिक स्थान व विदेशी पर्यटकों के आने वाले स्थानों पर कोरोना वायरस की रोकथाम के के बारे में जागरूकता के लिये प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। होटल संचालकों को होटलों में आने वाले विदेशी पर्यटकों व जिले में विदेश से आने वाले लोगों की सूचना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को देने के लिए पाबंद किया गया है। इसके अलावा विदेशी से आए नागरिकों व पर्यटकों की स्क्रीनिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है।
कार्मिक कर रहे हैं जनजागरूकता का कार्य -उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी ओला ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग खासा सतर्क है। विभाग कार्मिकों द्वारा कोरोना वायरस को लेकर आमजन को जागरूक करने के साथ इसके बचाव की जानकारी भी दी जा रही है। साथ ही विदेश से जिले में आने वाले नागरिकों की उनके घर पर जाकर स्क्रीनिंग भी की जा रही है। लोगों को जागरूक करने में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यरत मोबाईल हैल्थ टीमें, एएनएम, आशा सहयोगिनियों, एमपीडब्ल्यू, एलएचवी व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जिले के सभी कस्बों, गांवों व ढाणियों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एपीडेमेलॉजिस्ट डॉ. प्रसाद ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए कई गतिविधियां की जा रही है। वहीं सीकर जिले के सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिग्स फ्लेक्स प्रदर्शित किए गए है। साथ ही घर-घर जाकर आरबीएसके के तहत कार्यरत मोबाईल हैल्थ टीमें, एलएचवी, एएनएम, आशा सहयोगिनियों द्वारा लोगों को पम्पलेट दिखाकर व वितरित कर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आशा सहयोगिनियों व एएनएम द्वारा दूरदराज के गांव व ढाणियों में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज का भी इस कार्य में सहयोग लिया जा रहा है।
स्वास्थ्य कर्मी दें रहे हैं ये संदेश – स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने, स्वच्छता का ध्यान रखने, खांसने व छींकने के बाद और खाना बनाने से पहले तथा परोसने से पहले एवं खाना खाने से पहले तथा शौचालय के इस्तेमाल के बाद साबुन से हाथ साफ करने, खांसने व छींकते समय नाक और मुंह को टिश्यु से ढकने और इस्तेमाल के बाद टिश्यु पेपर को कुड़ेदान में डालने जैसे जानकारी व संदेश दिए जा रहे है। वहीं जुकाम या फ्लू के लक्षण होने, बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ तो चिकित्सक से सम्पर्क करने जैसी जानकारी दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button