कोरोना वायरस के बचाव के लिए
झुंझुनूं, औषधि नियंत्रक जयपुर ने झुंझुनूं जिला केमिस्ट एसोसियेशन, सहायक औषधि नियंत्रक सहित राज्य के सभी सहायक औषधी नियंत्रको को निर्देश दिये है कि राज्य सरकार कोरोना वायरस के बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चला रही है किन्तु विभाग की जानकारी में आया है कि जो थोक विक्रेता सर्जिकल सामग्री, मास्क, ग्लब्स, सेनेटाईजर जो नियमानुसार विक्रय कर रहे थे किन्तु उन्होंने कालाबाजारी करते हुये इनका क्रय-विक्रय बंद किया है। राज्य सरकार काला बाजारी को रोकने के लिये सतत् प्रयासरत है। उन्होंने सभी औषधी विक्रेताओं से कहा है कि राष्ट्रीय आपदा की स्थिति में आमजन की आवश्यकता एवं केमेस्ट समुदाय की जिम्मेदारी को समझते हुये मास्क, सेनेटाईजर, ग्लब्स की उपलब्धता बाजार में कराये तथा थोक विक्रेता इन वस्तुओं का क्रय-विक्रय विवरण भी संधारित करे।