झुंझुनूताजा खबर

कोरोनावायरस को लेकर मांकडो गांव में युवाओं ने बनाई चेकपोस्ट

आने जाने पर लगाई रोक

बुहाना, [सुरेंद्र डैला ] उपखंड के मांकडो गांव में कोरोनावायरस को लेकर गांव के युवाओं द्वारा गांव के मुख्य रास्तों को बंद कर बाहरी व्यक्ति के गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी है। शहर में तो पुलिस और प्रशासन की शख्ती है वही गांव में युवा भी अपने गांव को महामारी से बचाने के लिए सख्त हो गए हैं। गांव के मुख्य रास्ते पर चेक पोस्ट बनाकर बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है। सिंघाना पुलिस थाने के अंतर्गत मांकडो गांव के संदीप डागर, मिंटू डागर सुनील डैला, सुनील जांगिड़, रामचंद्र सेन, राजवीर इत्यादि दर्जनों युवाओं ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए गांव के अंदर चेक पोस्ट बनाई है। जिसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सरकारी विभाग में कर्मचारियों को आईडी दिखाकर ही गांव के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। रामचंद्र ने बताया कि मांकडो गाँव में कोरोनावायरस को लेकर युवाओं की टीम घर-घर जाकर ग्रामीणों को घर में रहने की अपील कर रही है। वह जरूरतमंद सम्मान के लिए ही बाहर जाने के लिए समझाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button