बाहर से आने वालो की की जा रही है स्वास्थ्य जांच
झुंझुनू, कोरोना वाइरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए शासन प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अलग अलग विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी साथ -साथ मिलकर जन सामान्य में कोरोना से बचाव व रोकथाम के लिए प्रयासरत है। झुन्झुनू जिले के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीबासर के क्षेत्र में आने वाले गांवो में प्रवासियो का आने का सिलसिला जारी है, अब तक अन्य जिलों व राज्यो से 198 प्रवासी आ चुके है। सभी बाहर से आने वालो की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य टीम में डॉ राजश्री, डॉ विक्रम सिंह, ललिता शर्मा , सरोज नियमित रूप से प्रवासियो की जांच कर उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है , ILI लक्षणो वालो को सांस्थानिक क्वारंटाइन किया जा रहा है। लगातार पूरे क्षेत्र में सघन सर्वे चल रहा है। दैनिक सर्वे रिपोर्ट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ प्रशासन को भी भेजी जा रही है।