आज पाए गए 4 कोरोना पॉजिटिव केस
सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि जिले में आज सोमवार को प्रातः आज 4 कोरोना पॉजिटिव केस आये है जिसमें रानोली, श्रीमाधोपुर, रामगढ़, फतेहपुर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 43 कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा क्वारेंटाइन व्यवस्था के प्रबंधन के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्थाओं की स्थापना की व्यवस्था की गई है। सब से निचे ग्राम लेवल पर ग्राम क्वारेंटाइन प्रबंधन समिति जिसका अध्यक्ष वहां के स्थानिय सीनियर सैकण्डरी स्कूल के प्रिंसिपल है और इसी तरह से वार्ड लेवल शहरी क्षेत्र पर क्वारेंटाइन प्रबंधन की समिति बनी हुई है साथ ही ब्लॉक लेवल पर इसी तरह की समिति बनी है। इसी तरह जिला लेवल पर समिति गठित की गई है जिसका जिला समन्वयक सीईओ जिला परिषद को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी समितियों को पाबंद किया गया है कि जो भी व्यक्ति राज्य के बाहर से सीकर जिले में आ रहा है उसकों निश्चित रूप से हॉम क्वारेंटाइन करके उसकी कम्पलाईज करवायें, साथ ही आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवायें ताकि उनकी अच्छी तरह से मॉनिटरिंग करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आस पाडोस के व्यक्तियों को भी पाबंद करें ताकि वो बाहर से आये व्यक्ति की निगरानी रखें, ऎसा कोई व्यक्ति जो हॉम क्वारेंटाइन के निर्देशों की अवहेलना करता है तो उसे निश्चित रूप से इंस्ट्टूशनल हॉम क्वारेंटाइन किया जाये साथ ही उसके विरूद्ध एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही की जाये। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रवासियों और श्रमिकों का आना-जाना लगा हुआ है। पॉर्टल पर जितने भी व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है उनकी संबंधित एसडीएम से जांच भी करवाया है, जांच के उपरांत उनकों हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उतराखण्ड में भिजवाया गया है। राज्य सरकार के माध्यम से उनकों निःशुल्क पब्लिक ट्राँसपोर्ट उपलब्ध करवाया है। उन्होंने बताया कि आज 400 व्यक्तियों को अजमेर से ट्रेन के माध्यम से भिजवाया है। उन्होंने बताया कि जिले के अंदर कोई भी प्रवासी मजदूर पैदल नहीं चले इसके लिए एसडीएम के मुख्यालय में एक-एक गाड़ी रखवाई गई है और सभी एसएचओ और एसडीएम को पाबंद किया गया है कि गश्त के दौरान या सूचना प्राप्त हो तो या प्रवासी पैदल चल रहे है तो उसे नजदीकी विद्यालय या कैंप में ठहराये और इसके बाद उसको वाहन से यथा स्थान तक पहुचायें।