चुरूताजा खबर

कोरोना वार्ड में डीएमएफटी फण्ड से व्यय होंगे 12.39 लाख रुपए

राजकीय भरतिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में

चूरू, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से जिला मुख्यालय के राजकीय भरतिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में कोरोना मरीजों के लिए उपकरण व चिकित्सा सुविधा हेतु 12.39 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। सहायक खनिज अभियंता सोहन लाल गुरु ने बताया कि भारत सरकार के खान मंत्रालय सचिव सुशील कुमार के आदेशानुसार डीएमएफटी खाते में उपलब्ध उपयोग योग्य कुल फण्ड का 30 प्रतिशत व्यय कोरोना (कोविड-19) मरीजों हेतु उपकरण क्रय/चिकित्सा सुविधा हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर, फेस मास्क, शॉप, सेनेटाइजर व गरीब व्यक्तियों को खाद्य सामग्री वितरण मेंं उपयोग लिया जा सकता है। इसी के तहत यह निर्णय लिया गया है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की आवश्यकता के मध्यनजर अतिआवश्यक चिकित्सा उपकरण व अन्य सामान क्रय करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने सदस्य सचिव सोहनलाल गुरू को निर्देश दिये कि वे राजकीय भरतिया अस्पताल चूरू के कोरोना वार्ड में सेन्ट्रल ऑक्सीजन पाइपलाईन व आइसोलेशन वार्ड में विद्युत कनेक्शन व कोरोना महामारी के दौरान सुरक्षा व चिकित्सा उपकरण क्रय करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button