जिले में 9 हजार से अधिक मास्क बनाकर किये वितरण
सीकर, करोना वायरस लॉक डाउन के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड व नेशनल ग्रीन कोर द्वारा जिला सीकर क्षेत्र के गांवों, कस्बों में स्काउट गाइड, व इकों क्लब सदस्य विगत 25 दिनों से 9 हजार से अधिक फेस मास्क बनाकर राजकीय कर्मचारियों, जरूरतमंद लोगों को वितरण किये है। आज शुक्रवार को स्काउट गाइड परिवार द्वारा स्वयं के आर्थिक सहयोग से फेस मास्क तैयार कर कलेक्ट्रेट के प्रागण में जिला कलेक्टर सीकर यज्ञ मित्र सिंहदेव एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश को सी.ओ स्काउट बसन्त कुमार लाटा, स्काउट मास्टर हरदयाल मील, कार्यालय सचिव नेशनल हैड क्वाटर दिल्ली धनराज सैनी एवं राष्ट्रपति स्काउट कृष्ण कॉकडवाल ने जिले के कोरोना योद्धाओ को देने के लिए 551 मास्क प्रदान किये। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सीकर ने कहा कि करोना लॉक डाउन में पूरे जिले भर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड सीकर के सदस्य अच्छा कर रहे है व आगे भी जारी रखें इसके साथ ही सभी स्काउट गाइड सदस्यों को अच्छे कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी को शाबासी देते हुये कहा कि लॉक डाउन में स्काउट गाइड प्रशासन के सहयोगी बने रहे एवं जन साधारण को पूर्ण सहयोग प्रदान करते रहे। जिले में स्काउट गाइड सदस्य फेस मास्क बनाकर वितरण करना, राशन सामग्री वितरण में सहयोग, राशि एकत्र कर मुख्यमंत्री सहायत कोष में भेजना, बैकों के पास लाईन लगाने की व्यवस्था, भोजन वितरण, पक्षीयो, पशुओ एवं पहाडी क्षेत्रे में वन्य जीवों के चारे पानी की व्यवस्था, पुलिस कार्मिकों का सहयोग, ग्राम पचायतों सेनेटाईजर छिड़काव में सहयोग, लोगो को निःशुल्क सेनेटाईजर एवं साबुन वितरण, हाथ धोने के तरीके बताना, लॉक डाउन में घर के बाहर नहीं निकलने के बारे में लोगों को समझाना, स्वच्छता आदि कार्य किये जा रहे है। रींगस में स्थानीय संघ के सचिव विष्णु कुमार जोशी एवं स्काउट मास्टर विकास निठारवाल आइसुलेशन सेन्टर पर सेवाएं प्रदान की एवं आभावास में अर्जुन सिंह शेखावत एवं रोवर निक्की जांगीड़ ने मास्क वितरण कियै एवं परिण्डे लगाये। डूडवा में भागीरथ मल शर्मा पूर्व सचिव ने पक्षीयों के लिए परिण्डे लगाये एवं लक्ष्मणगढ़ के सचिव सुशील कुमार शर्मा ने मास्क तैयार कर वितरण किये। फतहेपुर में अर्जुन लाल शर्मा, दवा का छिडकाव किया एवं मास्क बांटें जना इकबाल खान स्थानीय संघ फतेहपुर ने मास्क वितरण किये व नीमकाथाना में अजय भारद्वाज, शंकर लाल वर्मा, शंभुदयाल सैनी ने बलेश्वर, गणेश्वर आदि जंगलों में वन्य जीवों के लिए फल रोटी सब्जीयां ले जाकर खिलाई। खण्डेला की रेन्जर लीडर हिमांशी जैन ने जरूरतमंद व्यक्यिों के लिए भोजन तैयार कर वितरण किया एवं कागज की थेलियां एवं बैग तैयार किये व भूखें पशुओं को चारा खिलाया। स्काउट मास्टर मोइनुद्दीन ने सीकर में राशन की दुकानों एवं बैक ऑफ बडोदा के पास लोगों की कतार लगवाने में विगत 5 दिन से लगातार सहयोग प्रदान किया । पलसाना में पवन कुमार शर्मा ने पुलिस प्रशासन,मास्क एवं सेनेटाईजर उपलब्ध करवाया तथा भूखें लोगों को खाना खिलाया । सुरेन्द्र कुमार शर्मा स्काउट यूनिट लीडर व उपा संस्कृत वि शेखीसर ने मास्क तैयार किये एवं पक्षीयों की सेवा की। इसके साथ ही जिले अन्य गांवों में सर्वे का कार्य एवं आईसोलेशन सेन्टर पर अपनी शानदार सेवाएं प्रदान कर रहे सेवाएं जारी रखी । जिले अजीतगढ़ में रामावतार शर्मा सचिव के नेतृत्व में मास्क बनाये परिण्डे लगाये एवं परिण्डों के छीके तैयार किये। साथ ही विगत 4 दिन से जरूरतमन्द 50 परिवारों को एक समय का खाना एवं ग्राम पंचायत अजीतगढ को 2100 रूपये प्रदान किये। केरली में स्काउट मास्टर जमील द्वारा परिण्डे लगायें। कोलीडा गॉव में भी स्काउट मास्टर अलिताब धोबी एवं इरशाद ने गांव में मास्क वितरण किये।