रींगस के सिटी बस स्टैंड सेवा समिति ने
सीकर, कस्बे की सिटी बस स्टैंड सेवा समिति की ओर से आज रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रींगस के कोरोना वायरस योद्धाओं को 66 फेसशिल्ड प्रोटेक्टर उपलब्ध करवाएं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी थे। अध्यक्षता समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप शर्मा ने की। इस दौरान वैश्विक महामारी के चलते स्वास्थ्यकर्मी समाज की सेवा में जुटे हुए हैं। सिटी बस स्टैंड सेवा समिति ने भामाशाह श्री सूर्य मंडल समाज सेवा समिति के सहयोग से 66 फेस शिल्ड प्रोटेक्टर भेंट किए गए। मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने कहा कि सहयोग समिति का सहयोग सराहनीय है। उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि यह हमारी शेखावाटी की परम्परा रही है कि विपत्ति के समय सभी लोग एकजुट होकर उसका मुकाबला मिलकर करते हैं। इस अदृश्य शत्रु से लड़ने के लिए विभाग के सभी चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, फार्माशिष्ट और सभी संविदाकार्मिक जुटे हैं। भामाशाह ने चिकित्सकों और कार्मिकों का विशेष ध्यान रखते हुए इस महामारी में आगे आकर सहयोग किया है, जो सराहनीय है। भामाशाह व आमजन का सहयोग मिलने से चिकित्सकों का हौसला बढ़ता है। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स, मेलनर्स, एएनएम, सफाईकर्मचारियों एवं आयुर्वेद चिकित्सालय के चिकित्सकों को फेसशिल्ड प्रोटेक्टर वितरित किए गए। इस दौरान समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप शर्मा व समिति के अध्यक्ष निरंजन शर्मा ने सभीका आभार जताया।वहीं उपाध्यक्ष हरिप्रसाद बलोदा ने समिति के कार्यों का विवरण दिया। इस दौरान समिति के मदन पारीक, महेश अग्रवाल (पप्पुजी), राकेश शर्मा, पार्षद अखिलेश भातरा, अमित शर्मा, सुमंत पारीक, खेमराज धाबाई, सुरेश चौहान, रामोतार कुमावत, सलीम कायम खानी, घनश्याम कुमावत, श्रवण सैन, कमल साबू, संजय जोशी, भारत धींगडा, उस्मान खान, बालूराम, मनीष वरदानी, सुनील साबू, संदीप किशनाका, श्यामसुंदर अरोडा, मंगलचंद कुमावत, गोविंद डाकवाला, कृष्णकुमार बडतल्ला, घासीराम कुमावत, बनवारीलाल कुमावत, महावीर शर्मा, मुकेश निठारवाल, अरविंद, सरोज सहित सभी पदाधिकारीगण व सदस्यगण उपस्थित रहे।