आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियारों के गिरोह का किया पर्दाफाश
झुंझुनू, जिले में 7 मई को तीन स्थानों पर हुई फायरिंग के मामले में जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियारों के गिरोह का पर्दाफाश किया था। इसी क्रम में आज रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता एवं आरोपियों के अंतर्राज्यीय तस्करी के संबंधों को देखते हुए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई जिसके बाद आरोपी महिपाल द्वारा बताया गया कि एक पिस्टल विजय कुमार जाट निवासी बिसाऊ, एक पिस्टल राकेश जाट निवासी पिचानवा, एक पिस्टल विकास उर्फ भैरू खाती निवासी पिचानवा, एक पिस्टल डेनिस बावरिया निवासी जीत की ढाणी व एक पिस्टल कार्तिक जाट निवासी आबूसर को भी बेचना बताया । डेनिश बावरिया व कार्तिक 7 मई को फायरिंग के मामले में पुलिस अभिरक्षा में चल रहे हैं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने गिरफ्तार शुदा आरोपी महिपाल द्वारा दी गई सूचनाओं का गोपनीय रूप से सत्यापन किया एवं जिन व्यक्तियों को आरोपी महिपाल द्वारा हथियार बेचना बताया गया था । उन व्यक्तियों की मौजूदगी उनकी अपराधिक गतिविधियों के संबंध में गोपनीय तकनीकी रूप से सूचनाएं इकट्ठी की गई । थाना सदर, कोतवाली, सूरजगढ़, बगड़ बिसाऊ के अलग-अलग टीमें गठित की जा कर आरोपियों को चिन्हित कर गहनता से पूछताछ कर इन हथियारों की बरामदगी की गई। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा आरोपी महिपाल द्वारा सूचनाओं के आधार पर पूर्व से गिरफ्तार शुदा आरोपी डेनिश एवं कार्तिक सहित पांच आरोपियों से पाच पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस बरामद कर दो प्रकरण चिड़ावा थाने पर व एक प्रकरण बिसाऊ थाने पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज किए गए हैं साथ ही फायरिंग की घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो कैंपर आरोपी उमेश मेघवाल के कब्जे से बरामद की गई । उक्त दोनों आरोपी मनदीप उर्फ मदिया गैंग के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे उसी के इशारे पर ग्राहक तलाश कर हथियारों की सप्लाई करवाते हैं।