बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 129 वी जयंती के शुभ अवसर पर
रतनगढ,[सुभाष प्रजापत] क्षेत्र में कोरोना वायरस के बचाव में जुटे प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस कर्मियों का आज सम्मान किया गया। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 129 वी जयंती के शुभ अवसर पर अनुसूचित जाति ,जनजाति, वि मुक्त घुमंतु , अर्ध घुमंतु ,महा कल्याण संस्थान ,शाखा महिला विकास संस्थान के तत्वावधान में प्रशासनिक अधिकारियों व समस्त पुलिस विभाग मे कार्यरत कर्मचारियों को सैनिटाइजर किट भेंट किये गए। कोरोना वायरस के बचाव कार्य में मुस्तैदी के साथ कार्य करें एसडीएम गौरव सैनी, तहसीलदार फारूक अली, डीएसपी प्यारेलाल मीणा , सीआई महेंद्र चावला आदि को किट भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के आयोजक एवं संरक्षक सुगन चंद मंडार ने बताया कि अंबेडकर जयंती पर कोरोनावायरस बचाव कार्य में पत्रकार, प्रशासन तथा पुलिस विभाग को 65 किट, प्रशासनिक अधिकारियों को 15 किट सहित कुल 96 किट वितरण किए गए है। इस अवसर पर महिला विकास संस्थान संरक्षिका पुष्पलता मंडार व महिला प्रतिनिधि राधा शर्मा, अनम भारद्वाज सहित एसडीएम गौरव सैनी को संविधान निर्माता, बाबा साहब की फोटो का चांदी का मेडल प्रतीक चिन्ह के तौर पर दिया गया है।