वैश्विक महामारी कोविड19 के विरूद्ध में देश की जंग जारी है
रानोली (राजेश कुमावत) जिले की दांतारामगढ तहसील की सुजावास ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव त्रिलोकपुरा निवासी भामाशाह मदनलाल गढवाल का कोरोना वैश्विक महामारी में पुलिस, चिकित्सक, पटवारी,ग्रामसेवक,अध्यापकों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व ग्राम पंचायत सुजावास के नागरिको व योद्धाओ को कोविड19 पीपीइ (Personal Protective Equipment) किट , मास्क और सेनेटाइजर वितरित करने पर ग्राम पंचायत सुजावास के सरपंच महोदय गिरधारी गढवाल, उप-सरपंच त्रिलोकारामबेनिवाल, समाजसेवी दानाराम बेनिवाल , रामेश्वर बेनिवाल, पुर्व सरपंच चुनाराम बेनिवाल, ब्रजमोहन बेनिवाल,सागर बेनिवाल आदि लोगों ने श्रीकृष्णा गौशाला-शेरपुरा के प्रांगण में भामाशाह को साफा व फूलमाला फहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया गया। भामाशाह गढवाल ने इस स्वागत के अवसर पर श्रीकृष्ण गौशाला में 101 गौ-दानपात्र एवम् पांच हजार सौ रूपये गौ माता की सेवा वास्त गौशाला समिति शेरपुरा को भेंट किये। इसी समय श्रीकृष्णा गौशाला में गौबर खाद की निलामी एक लाख इक्कीस हजार रूपये की गयी । निलामी के समय मौके पर ही मौजूद महावीर सिंह शेखावत ने ग्यारह हजार व एक ट्राली सुखा चारा गायों के लिए दान देने की घौषणा की । इस स्वागत समारोह में मौके पर राहुल चौधरी, रामचन्द्र बेनिवाल, अभिषेक चौधरी, हिमांशू गढवाल, सुनिल फगेडियां, एच.आर. गढवाल, सुरेश बेनिवाल, शेरसिंह शेखावत, चिरंजीलाल , सुरेश सैनी, गुलाब बेनिवाल, जगदीश गुर्जर, महावीर बेनिवाल आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे । सुजावास सरपंच गिरधारी गढवाल ने बताया कि इसमें कोरोना योद्धाओ की सेवा करने में भामाशाह के सम्मान की यह अच्छी पहल हैं ।