डॉ. एसडी चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी ने
झुंझुनूं, डॉ. सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी झुंझुनूं द्वारा युवा राईन सेवा समिति द्वारा संचालित अल राईन रसोई में अभावग्रस्त परिवारों, दिहाड़ी मजदूरों एवं बाहरी प्रवासियों तथा रोजेदारों के लिए सोसायटी द्वारा आज बुधवार को भोजन के पैकेट तैयार करवाएं, जिसमें टीम के सभी सदस्यों एवं युवा राईन सेवा समिति के सदस्यों के साथ मिलकर भोजन तैयार करवाकर बाहरी प्रवासियों एवं रोजेदारों तक पैकेट तैयार कर पहुंचाया। इस दौरान सोसायटी सचिव एम.डी.चोपदार ने कहा युवा राईन सेवा समिति निरंतर बाहरी प्रवासियों के लिए लॉक डाउन के चलते निरंतर भोजन बनाकर खिला रही हैं और सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी भी लॉक डाउन के प्रथम फैज के 26 मार्च तक लगातार खाद्य राहत राशन सामग्री का वितरण कर रही हैं। एसडी चौपदार सोसायटी अब तक 2684 राशन सामग्री का वितरण कर चुकी हैं। इसी के साथ रोजेदारों के लिए तरबूज एवं खरबूजा फल का वितरण भी शहर में करीब 50 स्थानों का चयन कर निरंतर वितरण किया जा रहा है। इस दौरान एम.डी.चोपदार, अली हसन परवेज (बाबू भाई), सामाजिक कार्यकर्ता इमरान राईन मंड्रेलिया, सलीम गहलोत (मोती) यूनुस रंगरेज, एडवोकेट इरशाद फारुकी, पार्षद यूनुस रेहमानी, मनवर चोपदार, इमरान कुरैशी, पार्षद आजम भाटी, तनवीर चौधरी, इदरीश रहमानी, युनूस राईन, इकबाल जिम, इकबाल संगम, इमरान राईन (चिता) सहित युवा राईन समिति के सदस्य उपस्थित थे।