आक्रोश यात्रा का जगह-जगह स्वागत,सभाओं में उमड़ा जन सैलाब
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] प्रदेश की कांग्रेस सरकार के जंगलराज,भ्रष्टाचार एवम कुशासन के विरुद्ध भाजपा की जन आक्रोश यात्रा का रथ सोमवार को सातवें दिन रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव नूवां,भावनदेसर,लुणासर,रतनादेसर,सिमसिया-पुरो.,सिमसिया-बिदा.,धातरी,जोगलिया,जैतासर,जेगनिया-बिदा.,दस्सुसर,भरपालसर एवम पायली में पहुंचा | इस अवसर पर गांवों में सभाओं को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कि राज्य में सरकारी महकमें भ्रष्टाचार में डूबे हुए है | सरकारी अधिकारी आमजन से मोटी रकम लिए बिना कोई काम नही करता है | विगत कुछ महीनों से चल रहे सरकार आपके द्वार शहरी एवम ग्रामीण शिविर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये है | आमजन को जमीनों के पट्टे बनवाने के लिए रिश्वत देनी पड़ रही है | जो कि सरकारी सिस्टम की नाकामियों को उजागर करता है | महर्षि ने कहा राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में पेट्रोल-डीजल मंहगे दामों में मिल रहे है| बिजली के दाम भी बार-बार बढ़ाकर कांग्रेस सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है | प्रदेश में भ्रष्टाचार और मंहगाई से आमजन हैरान,परेशान और त्रस्त है |और आने वाले विधानसभा चुनाव में इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फैकने के लिए आमजन तैयार है | यात्रा की सभाओं में ग्रामीणों ने विधायक महर्षि को अपने गांव की समस्याओं से अवगत करवाया,जिस पर विधायक ने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारीयों से वार्ता करते हुए समस्या का समाधान करवाकर ग्रामीणों को राहत प्रदान की | आक्रोश यात्रा में जन सभाओं को यात्रा संयोजक अर्जुन सिंह फ्रांसा,हनीफ खत्री,स्वरूप सिंह सेहला ने भी सम्बोधित किया | इस दौरान यात्रा में शिवचरण सरपंच धातरी,साबू सिंह सरपंच सेहला,कन्हैयालाल चौमाल,राजकुमार महर्षि,सीताराम गुर्जर,सुशील इन्दौरिया, गिरधारीलाल काँटीवाल,दीनदयाल मेघवाल सरपंच जेगनिया,सुपेन्द्र सिंह पायली,जसवंत सिंह,जगदीश प्रसाद पारीक,भागीरथ सिंह,माणक चन्द प्रजापत,रिछपाल सिंह,धन्ने सिंह,राकेश शर्मा लूंछ, सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी एवम कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |