चूरू, शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक लेवल प्रथम व सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय संविदा भर्ती 2023 के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के लिए संविदा शतोर्ं पर नियुक्ति एवं पदस्थापन हेतु जिला मुख्यालय स्थित संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन (कलेक्ट्रेट के पीछे) में 27 व 28 जुलाई को परामर्श कैम्प आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा निसार अहमद खान ने बताया कि सहायक अध्यापक लेवल प्रथम के वरीयता क्रमांक 01 से 111 तक 27 जुलाई को तथा सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय (अंग्रेजी) वरीयता क्रमांक 01 से 19 तक तथा सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय (विज्ञान व गणित) वरीयता क्रमांक 101 से 48 तक 28 जुलाई को सवेरे 9.30 बजे से परामर्श कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि परामर्श कैम्प के समय चयनित अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये गये शैक्षिक, प्रशैक्षिक योग्यता की अंकतालिकाएं, प्रमाण-पत्र, उपाधि, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, रीट उत्तीर्ण अंकतालिका/ प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण-पत्र, विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं आज दिनांक तक पुनर्विवाह नहीं करने का शपथ पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में सक्षम न्यायालय द्वारा जारी डिक्री एवं आज दिनांक तक पुनर्विवाह नहीं करने का शपथ पत्र, अविवाहित महिला की स्थिति में आज दिनांक तक विवाह नहीं करने का शपथ पत्र, पति-पत्नी प्रकरण की स्थिति में पति अथवा पत्नी के कार्यालयाध्यक्ष/ नियंत्रण अधिकारी का प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, भूतपूर्व सैनिक की स्थिति में डिस्चार्ज सर्टिफिकेट/ डायरी, उत्कृष्ट खिलाड़ी की स्थिति में पदक प्राप्त करने का प्रमाण-पत्र, राजपत्रित अधिकारियों द्वारा जारी दो चरित्र प्रमाण-पत्र जो छह माह से अधिक पुराने न हो सहित मूल दस्तावेज अनिवार्यतः साथ लेकर आने आवश्यक हैं।