चिकित्साताजा खबरसीकर

मुुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 31 जुलाई से पहले करवाएं पंजीकरण

सीकर, राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का अगस्त माह से लाभ लेने के लिए पंजीयन करवाने के लिए अब कुछ दि नही शेष हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक लोगों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिले। इसके लिए पंजीयन करवाकर आगामी दिनों में इलाज के भारी भरकम खर्च और इलाज की चिंता से मुक्त हों। इस माह 31 जुलाई तक पंजीकरण नहीं करवाने वाले परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए तीन माह का इंतजार करना पडेगा। इस योजना में जिले के सभी वंचित परिवार स्वयं की एसएसओ आईडी, ई मित्र या महंगाई राहत शिविर के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं, जिससे एक अगस्त से योजना का लाभ मिल सके।

Related Articles

Back to top button