लगातार हो रहा है स्वास्थ्य में सुधार
झुंझुनूं,पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि 08 फरवरी को घनी ठंड में रेहड़ी पर मिली बच्ची को भर्ती हुए, आज 9 दिन हो चुके हैं,तथा बच्ची के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार आ रहा है। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि बच्ची के स्वास्थ्य में इतने दिनों में काफ़ी उतार-चढाव के बाद अब स्थिरता आई है। बच्ची का ईलाज अनेकों गंभीरताओं के चलते चुनौतीपूर्ण रहा है ।
बच्ची के गंभीर होने के कारण-
-कोल्ड स्ट्रैस से बच्ची के संग्रहित उर्जा खत्म हो चूकी थी।
-शुगर का लेवल निम्नतम था।
-फैफडो कमजोर थे।
-बीच-बीच में सांस रोक रही थी
-कम वजन
-समय से पहले होना
-दिमाग का पूर्णतया विकसित नहीं हो पाना
-पिलिया हो जाना
-अत्यधिक दुर्लभ ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव का होना
डॉ भाम्बू ने बताया कि बच्ची के स्वास्थ्य की निरंतर स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा मानिटारिंग की जा रही है। हृदय गति, सांस दर, तापमान,युरिन आउट पुट,वजन में बढ़ोतरी आदि की निरंतर जांचकर मानिटारिंग की जा रही है। डॉ बाजिया ने बताया कि कम वजन एवं समय से पहले होने के कारण, बच्ची अभी मां का दुध, सीधे छाती से पीने में सक्षम नहीं हैं। अतः बच्ची को अब ओजी ट्यूब से दूध दिया जा रहा है। उक्त विधि हेतु मां का अमृत समान दुध, स्तन से निकालकर, नली के माध्यम से बच्ची दिया जा रहा है। बच्ची को कंगारू मदर केयर नर्सिंग स्टाफ द्वारा दी जा रही है।
बच्ची के स्वास्थ्य सुधार हेतू आगे क्या है जरूरी-
-बच्ची के तापमान की निरंतर स्थिरता बनाये रखना।
- नली की बजाय कटोरी-चम्मच से दुध पीने की क्षमता विकसित होना
-वजन में निरंतर बढ़ोतरी होना
-आक्सीजन की निर्भरता ख़त्म होना
-एपनिया नहीं आना
-संक्रमण से बचाना
डॉ भाम्बू ने बताया कि अनगिनत माताओं ने बच्ची को,अपनी बच्ची समान मानते हुए दूध पिलाने की इच्छा जताई है। बच्ची को अनेकों मांताओं का प्यार एवं आमजन की दुआएं मिल रही है। कुछ माताओं ने दूध को निकालकर, भिजवाने हेतु ईच्छा जताई है।तो कुछ माताओं ने बीडीके अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित स्तनपान केंद्र में दूध को डोनेट कर रात्रि में पिलाने हेतु रक्षित करवाया। बच्ची को दूध पिलाने हेतु अगनिगत माताओं के दुरभाष पीएमओ डॉ बाजिया आरएमओ एवं स्वास्थ्यकर्मियों के पास दिनभर आते रहे । तथा काफ़ी आमजन गोद लेने हेतु पुछताछ कर रहे हैं। डॉ भाम्बू ने बताया कि आमजन के अत्यधिक दुलार के चलते बच्ची के स्वास्थ्य सुधार हेतु अपनी दुआओं का संदेश दुरभाष नंबर 9468824950 पर भेज सकते हैं ।