भाजपा की कार्य योजना बैठक सम्पन्न
झुंझुनूं, भाजपा की जिला कार्ययोजना बैठक वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुई। जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि भा ज पा कार्यकर्ता के लिए पार्टी से भी पहले देश है इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जन सेवा और जन सरोकार के काम प्राथमिकता से करने होंगे। उन्होंने लोकडाउन के दौरान पार्टी द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों के लिए सभी कार्यकर्ताओं की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को संगठन विस्तार के लिए भी निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने बैठक की प्रस्तावना रखी। जिला संगठन प्रभारी जालम सिंह भाटी ने वार्षिक कार्य योजना एवं आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। जिला महामंत्री सरजीत चौधरी ने जिले की कार्य समीक्षा एवं वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर विचार रखे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने किया। बैठक में सांसद नरेन्द्र कुमार, विधायक सुभाष पूनिया, प्रधान कैलाश मेघवाल, धर्मपाल गुर्जर, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, संतोष अहलावत, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांबू, राकेश शर्मा, प्यारे लाल ढूकिया,रतन सिंह तंवर, सुशीला सीगडा, मदन लाल सैनी, सुनिल लाम्बा, रामनिरंजन पुरोहित, जिला महामंत्री सुरेन्द्र मेघवाल, जिला मंत्री सुनिता स्वामी,नीता यादव, रामस्वरूप सैनी, महावीर ढाका, संजय मोरवाल , रिशाल कंवर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विमला चौधरी, अरुणा सिहाग,एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवकुमार जेवरिया,पवन शर्मा गुढा, सुरेन्द्र सोनी, राकेश पाटन , झुन्झुनू नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।