पोस्टर लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
झुंझुनू, शहर में हवाई पट्टी के नजदीक भरे गंदे पानी का पिछले काफी दिनों से विरोध किया जा रहा है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने अस्थाई समाधान करके गैर जिम्मेदार प्रशासन का परिचय दिया। खड्डों के अंदर वेस्ट मटेरियल (मिट्टी) डलवा कर के और ज्यादा समस्या खड़ी कर दी गई है। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अनिल खीचड़ के नेतृत्व में आज हवाई पट्टी व शहर के अन्य टूटी सड़कें जहां पर वेस्ट मटेरियल डालकर खड्ढों को भरा गया है उनका विरोध प्रदर्शन किया गया व मौका स्थान पर कलेक्टर साहब खड्ढों का स्थाई समाधान कीजिए राबड़ी से काम ना चेपे, के पोस्टर लगाए गए व प्रशासन विरोधी नारे लगाए गए। अनिल ने बताया कि जिला प्रशासन ने गड्ढों के अंदर वेस्ट मटेरियल डलवा कर के दुर्घटनाओं को निमंत्रण दिया है जिला प्रशासन से अपील की गई है कि जल्द से जल्द जलभराव का स्थाई समाधान किया जाए। क्योंकि शहरवासी पिछले 3 महीने से बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं। राजीव महला ने बताया कि प्रशासन ने लापरवाही दिखाते हुए पत्थर डलवा दिए जिससे राहगीरों को ज्यादा समस्या हो रही है वही संकेत दूलड़ ने बताया कि शहर के अन्य जगहों पर भी खड्ढों के अंदर वेस्ट मटेरियल डलवाया है जो कि थोड़ी सी बारिश पर वापिस खड्डा का रूप ले लेते हैं और दुर्घटना का बड़ा कारण बन जाते हैं। इस दौरान मौका पर अशोक मांजू, जयंत खीचड़ , मुकेश शर्मा ,राजीव महला ,विकास कुमार , निजामुद्दीन, मुबारिक, राजकुमार भार्गव , सैफ अली, हरिराम ,सुभाष, जाहिद, दीपक, अनिल, सुरेंद्र, कमल बराला, ताराचंद, रोहिताश दीनदयाल, विकास जोशी, प्रताप, मनोज, उमराव, हवलदार अनिल, नवीन, दलीप, धारा प्यारेलाल, अमित, माधव, राजीव संकेत आदि मौजूद थे।