भारतीय जनता पार्टी ने
चूरू (दीपक सैनी) कोविड-19 की जांच में अनियमित्ता के बाबत आज भारतीय जनता पार्टी ने दुसरी बार एडीएम को जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी, सुरेश सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला, बंसत शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक चोटिया के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। गौरतलब है कि कोविड रिपेार्ट जो पहले 4 घंटे में आती थी वो अब 48 घंटे में भी नही आ रही है। साथ ही सेम्पल लेते ही व्यक्ति को पाबन्द किया जाये कि जब तक उसकी रिर्पोट नही आती होम आइसोलेशन में रहे, चूरू क्वारन्टाईन सेन्टर यातना केन्द्र बनते जा रहे है। प्रिंसिपल मेडीकल काॅलेज स्वमं पॉजिटिव होने के कारण क्वारन्टाईन है इसलिए कार्यवाहक प्रिंसीपल की तुरन्त व्यवस्था की जाये। जो व्यक्ति पॉजिटिव आता है व होम आइसोलेशन होना चाहता है तो जिम्मेदार व्यक्ति से बाॅन्ड भरवाकर उसकी जिम्मेदारी पर होम आइसोलेशन करें इत्यादी समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया। इस अवसर पर नगर मण्डल आई.टी. संयोजक अशोक तंवर भी उपस्थित रहें।