इंदिरा रसोई में किया भोजन
अस्पताल में साफ सफाई के विशेष प्रबंध के दिए निर्देश
झुन्झुनू, जिला कलेक्टर उमर दिन खान ने शनिवार को खेतड़ी कस्बे में विभिन्न व्यवस्थाओ का औचक निरीक्षण किया । जिला कलेक्टर ने खेतड़ी उपखंड की हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अधीन एसएमएस ठेका कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यहाँ पर कर्फ्यू लगा दिया गया था, जिसका उन्होंने निरीक्षण किया और व्यस्थाओ को जाना ओर सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली ओर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिला कलेक्टर ने मनरेगा कार्यो का अवलोकन किया और वहाँ पर लेबर से उनकी समस्याओं पर चर्चा की। जिला कलेक्टर इसके बाद कस्बे में संचालित इंदिरा रसोई पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने रसोइ की व्यवस्था की समीक्षा की। जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने यहां पर भोजन कर गुणवत्ता को परखा। जिला कलेक्टर जसरापुर में गौशाला का अवलोकन किया ओर अनुदान, चारे, पीने के पानी सहित कई जानकारी प्राप्त की। जिला कलेक्टर ने राजकीय अजीत अस्पताल का निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया तथा अस्पताल में साफ-सफाई के दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि कंपनी के 100 से भी अधिक कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले हैं उनको खेतड़ी में ही क्योरेन्टाईन किया जाएगा !हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का अस्पताल भी इसमें काम में लिया जाएगा !चिकित्सा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर जागरूकता फैलाने की बात पर जोर दिया। जिला कलेक्टर ने देवता गाँव मे मुक्ति धाम में किये गए पौधा रोपण का अवलोकन किया और कार्य की प्रशंसा की। इस मौके उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ,पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार ,तहसीलदार कृष्ण कुमार यादव ,बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ,नगर पालिका उदय सिंह ,चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ संजय कुमार सैनी, पंचायत समिति विकास छोटू राम मीणा , सहायक अभियंता महेंद्र सिंह ,सुनील सैनी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे!