लोहा की संस्कृत स्कूल को दिया प्रिंटर
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव लोहा की राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत स्कूल में शनिवार को दानदाता द्वारा प्रिंटर प्रदान किया गया। गांव के युवा भरत गौड़ ने स्कूल को भौतिक संसाधनों में योगदान देते हुए प्रिंटर प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा की विशिष्टता व आधुनिक परिपेक्ष्य में इसका पठन-पाठ व प्रचार होना बहुत जरूरी है। संस्कृत भाषा का अत्याधिक संयत्रों के साथ रूचिकर तरीके से अधिगम हो सकता है, इसलिए रूचिकर अधिगम सामग्री का प्रयोग भी करना चाहिए। संस्था प्रधान हेमराज महर्षि ने स्कूल की उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाते हुए संस्कृताधारित विशिष्ट व्याख्यान देते हुए दानदाता का आभार प्रकट किया। इस दौरान दानदाता का स्कूल परिवार की ओर से अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर जगदीशप्रसाद सैनी, ममता रूहेला, पूजा दाधीच, रोशनी गोदारा, कपिलदेव, बीरबल महर्षि, कानाराम पुजारी, हरिसिंह, शिशपाल पूनिया, भरत गोदारा, राहुलसिंह, मोहित कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बीरबल महर्षि ने किया।