केसीसी के नेहरू मैदान में केसीसी प्रोजेक्ट के तत्वाधान में चल रही तीन दिवसीय सीएसआर फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन बुधवार देर शाम को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीजीएम (विद्युत) वीके सिंघल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, राजा आशीष, आरएस भंडारी, औनाड़सिंह शेखावत एवं आरएफए कोषाध्यक्ष महेंद्र बिजारणिंया मौजूद थे। सिंघल ने सबोंधित करते हुए कहा कि फुटबॉल गांवों का खेल है, लेकिन यह खेल आजकल लुप्त होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए प्रोजेक्ट की सीएसआर योजना के तहत यह प्रतियोगिता रखी गई है जिससे ग्रामीणों की प्रतिभा निखर के आ सके। फुटबॉल का फाईनल मुकाबला ताम्रनगरी क्लब एवं सिंघानिया युनिवर्सिटी के बीच हुआ। सिंघानिया युनिवर्सिटी ने ताम्रनगरी को कड़े मुकाबले में 1-0 परास्त कर सीएसआर ट्रॉफी पर कब्जा किया। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।