खेतड़ी नगर, केसीसी के रामलीला मैदान में सनातन धर्म समिति के तत्वाधान में बुधवार देर रात से दस दिवसीय रामलीला महोत्सव शुरू हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक एआरके शाह ने फीता काट कर रामलीला महोत्सव का उदघाटन किया। पंडित सुमंत तिवाड़ी ने विधिवत रूप से गणेश पूजा अर्चना करवा कर लिला का शुभारंभ करवाया। रामलीला के प्रथम दिन राजा दशरथ दरबार का मंचन किया गया। राम जन्म, भगवना ब्रह्मा द्वारा रावण, कुंभकरण व विभिषण से वरदान देने का मंचन किया गया। दशरथ का किरदार सवाईसिंह तंवर, रावण चुन्नीलालए, विभिषण नेमीचंद, कुम्भकरण विकाश, ब्रह्मा नरेश मीणा, दरबारी अजीतसिंह चौधरी, ने निभाया। सैंकड़ो लोगों ने रामलीला का आनंद उठाया।