लायंस क्लब झुंझुनू एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में
झुंझुनू, लायंस क्लब झुंझुनू एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार अपराहन 3:00 बजे गुप्त दानदाता के आर्थिक सौजन्य से जिला जेल में कैदियों को सर्दी के मौसम में सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरण किए गए। कंबल वितरण कार्यक्रम मैं जिला जेल अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत, जेलर ओमप्रकाश एवं डॉक्टर नरेंद्र सिंगोया का श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, परमेश्वर हलवाई, लायंस क्लब झुंझुनू के रीजन चेयरमैन नरेंद्र व्यास, पूर्व अध्यक्ष किशनलाल जांगिड़, भागीरथ प्रसाद जांगिड़, झुंझुनू नागरिक मंच के उमाशंकर महमियां एवं रामगोपाल महमियां द्वारा दुपट्टा औढाकर माल्यार्पण के साथ संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। जिला जेल अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत ने दानदाता एवं संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्दी के इस मौसम में कैदियों के लिए कंबल वितरण किया जाना बहुत ही पुनीत और नेक कार्य है। संस्था के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई ने अपने उद्बोधन में जिला जेल प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया कि उनकी प्रेरणा से यह कंबल वितरण का कार्य किया जा सका एवं जिला जेल में सुव्यवस्थित साफ सफाई एवं हरियाली को देखकर उन्होंने धन्यवाद दिया कि उनके नेतृत्व में इतना अच्छा मेंटिनेंस हो रहा है।