राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर
झुंझुनू, जेजेटी यूनिवर्सिटी में राजस्थान राज्य में राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “ मॉडल स्टेट राजस्थान” विषय पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में श्री जेजेटी विश्वविद्यालय, विद्यानगरी, चुड़ेला, में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक विकास की योजनाओं पर आधारित निबंध, क्विज़ एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विश्व विद्यालय के विभिन्न संकायों में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियो ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। प्रतियोगिता से पहले विद्यार्थियो को राजस्थान सरकार द्वारा विद्यार्थियों, कृषकों, महिलाओं, विधवाओं, व्यापारियों, कन्याओं तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे नागरिकों के हित के लिए चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी प्रदान की गई।
निबन्ध प्रतियोगिता के विषय थे
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ,मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना
मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना
इंदिरा महिला शक्ति उद्गम प्रोत्साहन योजना
स्नातक प्रथम वर्ष के 150 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
B.A. B. Ed. एवं B. Sc. B. Ed. के विद्यार्थियों के लिए क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना, निशुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरण योजना, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना आदि विषयों पर प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुरुस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए B.Ed डिपार्टमेंट के प्रधानाचार्य डॉ राम प्रताप सैनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में प्रत्येक विद्यार्थी को जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है तभी हम समाज के विभिन्न वर्गों की सेवा कर सकते हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता ने कहा कि योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे इसके लिए उनकी जानकारी पर्याप्त रूप में होना आवश्यक है तभी हम अपने समाज के विभिन्न वर्गों की सेवा कर सकते हैं तथा अपने लिए भी मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। कार्यक्रमों के आयोजन में डॉक्टर नाजिया हुसैन, डॉक्टर पिंकी कुमारी, डॉक्टर शुभ राम डॉक्टर राम दर्शन फोगाट ने सहयोग किया।