स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अन्तर्गत
चूरू, राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अन्तर्गत 17 अगस्त से 20 अगस्त, 2020 तक 30 के बैच में चार कार्यशाला आयोजित कर 120 जिला संदर्भ व्यक्ति (डीआरजी) व स्वच्छाग्रही को राज्य स्तर से प्रशिक्षित सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अन्तर्गत कोविड-19 के बचाव के लिए जन जागृति अभियान एवं पंचायतीराज संस्थाओं की भूमिका पर कलस्टर स्तर पर जिला संदर्भ व्यक्तियों एवं स्वच्छाग्रहियों की जिला स्तरीय कार्यशाला एवं कलस्टर स्तर पर ग्रामीणों का एक दिवसीय आमुखिकरण कार्यशालाओं की श्रृंखला आयोजित की गई। कोरोना वायरस को वैशविक महामारी घोषित करने के बाद राजस्थान में अनेक सुरक्षात्मक कदम उठाये गये हैं। उपेक्षित परिणाम भी मिले है, पर कोरोना वायरस का कोई निदान उपलब्ध नहीं होने के कारण यह और भी आवश्यक है कि ग्रामीण समुदाय के बचाव हेतु व्यवहारगत परिवर्तन के लिए लगातार प्रेरित किया जावें ‘‘बचाव ही उपाय है’’। इसी श्रृखंला में प्रशिक्षित दल जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 24 अगस्त से 4 सितम्बर के मध्य इस वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव ही उपाय है व स्वच्छता संंबंधित गतिविधियों पर एक-एक दिवस की आमुखीकरण कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा। इन आमुखीकरण कार्यशालाओं में ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधी सरपंच/ वार्ड पंच, ग्राम पंचायत के पूर्व जनप्रतिनिधि, नेहरु युवा केन्द्र एवं ग्रामीण युवा मण्डल के सदस्य, ग्राम पंचायत के कार्मिक, ए.एन.एम., आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहायोगिनी, स्वच्छाग्रही, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, पंच पटेल एवं धार्मिक नेता, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य को जागरुक कर ग्राम स्तर तक कोविड-19 से बचाव, व्यक्तिगत स्वच्छता, ग्रामीण स्वच्छता, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, व्यक्तिगत शौचालयों का उपयोग की जानकारी दी जावेगी। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक स्वच्छता का संदेश दिया जायेगा। इस प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), विकास अधिकारी पंचायत समिति व राज्य स्तर से अधिकृत राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में 30-30 के बैच में 5-5 कार्यशाला का आयेाजन किया जायेगा।