चुरूताजा खबर

वृक्षारोपण महाअभियान के तहत किया पौधारोपण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बलजीत सिंह के निर्देशानुसार

चूरू, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) बलजीत सिंह के निर्देशानुसार वृक्षारोपण महा अभियान के तहत् गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार दड़िया द्वारा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) खासोली एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज, चूरू में वृक्षारोपण किया गया।सचिव राजेश कुमार दड़िया ने वृक्षारोपण महाअभियान की जानकारी दी तथा महाअभियान के दौरान 23 अगस्त, 2020 तक अधिक से अधिक पौधे लगाये जाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पेड़ हमें प्राणवायु प्रदान करते हैं तथा पौधों से हमें अनेक प्रकार की औषधियां जड़ी-बूटिंयों के रूप में मिलती हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी अपनी संतान की तरह परवरिश करनी चाहिये। सहायक निदेशक ओमप्रकाश फगेड़िया ने उपस्थित सभी को पौधों की सुरक्षा एवं उनकी परवरिश के संबंध में शपथ दिलाई तथा महाअभियान के दौरान बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुये अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. सीताराम गोठवाल ने वृक्षों की महता पर प्रकाश डालते हुये वृक्षों से होने वाले फायदों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस दौरान विद्यालय परिसर में सहायक निदेशक ओमप्रकाश फगेड़िया, प्रधानाचार्य गीता भारिया, अध्यापक/ अध्यापिकागण रणवीर सिंह, नन्दलाल, महावीर सिंह, इमरान खान, अजय कुमार डुडी, द्वारका प्रसाद, ताराचंद खेडवाल, अनिल कुमार, मोतीराम, राजकुमार सिंह शेखावत, रतनसिंह शेखावत, शराफत अली, अनिता, मुकेश कुमारी, सुधा शर्मा, सरोज सैनी, सत्यनारायण, सुमन, मोहम्मद आमीन, शिव कुमार शर्मा, सरोज सैन उपस्थित थे। मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. सीताराम गोठवाल, डॉ. गजेन्द्र, डॉ. आर.पी. आचार्य, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. रजनी पटेल, डॉ. हितेश, डॉ. वी.एस. पुरोहित, डॉ. प्रियंका कुमावत तथा डॉ. सरयू उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button