चुरूताजा खबर

समस्त चुनाव प्रक्रिया के दौरान हो कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना – गावंडे

पंचायत राज आम चुनाव 2020 के लिए

चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने कहा है कि पंचायत राज आम चुनाव 2020 की समस्त गतिविधियों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित की जाएगी तथा मास्क, सेनेटाइजर का समुचित उपयोग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी प्रकार से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हो। डॉ गावंडे आज मंगलवार को पंचायत राज आम चुनाव 2020 को लेकर प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने प्रकोष्ठ से संबंधित समुचित तैयारी सुनिश्चित करें और दिए गए दायित्वों का समुचित निर्वहन करें। सारी गतिविधियां समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित हो, इसके लिए प्रत्येक बिंदु पर प्लानिंग कर काम करें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या बढाई गई है तथा संक्रमण रोकने के लिए शेष सभी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि अब चुनाव प्रक्रिया शुरू होने में बहुत अधिक समय नहीं है, कम समय में तैयारी की जानी है, इसलिए अभी से ही तैयारी में जुट जाएं और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान भी प्रोटोकॉल फॉलो किया जाए तथा प्रत्येक ट्रेनिंग सेशन के बाद प्रशिक्षण स्थल को हाइपोक्लोराइड से सेनेटाइज किया जाए। सभी अधिकारी बढे हुए बूथों की संख्या के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंचायत राज आम चुनाव को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें तथा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूरी पालना करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौंकरिया ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि चुनाव कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से संपन्न कराएं। उन्होंने बताया कि जिले में चारों पंचायत समितियों में अलग-अलग चरण में चुनाव होने हैं। उन्होंने बताया कि जिले की कुल 168 ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रस्तावित हैं, जिनमें राजगढ़ की समस्त 68, तारानगर की समस्त 33, चूरू की समस्त 40 तथा रतनगढ़ की 27 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच पद के लिए चुनाव होने हैं। इस दौरान सीईओ आर एस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, कोषाधिकारी रामधन, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, डीएलआर पवन कुमार तंवर, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, जीपीएफ के सहायक निदेशक महिपाल मोठसरा, सांवर मल गुर्जर, सांख्यिकी के सहायक निदेशक प्रकाश चंद्र सोनी, दीपक कपिला, संतोष महर्षि, नायब तहसीलदार नबी खां, शिवप्रकाश शर्मा, नरेंद्र राठौड़ सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button