अपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – 65 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ने को लेकर मिल रही है खबर

ट्रक से पकड़ी लाखों की अवैध शराब, एक युवक को किया गिरफ्तार

चूरू, जिले के दूधवाखारा पुलिस व डीएसटी पुलिस ने लाखों की अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। दूधवाखारा थाना अधिकारी अलका बिश्नोई ने बताया कि चुरु एसपी प्रवीण नायक नुनावत के निर्देशन में पिछले गत दिनों से लगातार अवैध शराब व मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई जारी है, इसी के तहत कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान पंजाब के बठिंडा से गुजरात जा रहे एक ट्रक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली, तो प्लास्टिक के कट्टों के नीचे अवैध शराब रखी हुई मिली, जिस पर ट्रक चालक से शराब के बारे में जानकारी चाहिए तो उसने कोई भी परमिट नहीं होना बताया। ट्रक को जप्त कर पंजाब निर्मित 815 कार्टून अवैध शराब को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पूछताछ में सामने आया कि उक्त पंजाब निर्मित अवैध शराब बठिंडा से गुजरात लेजाई जा रही थी। जिसका बाजार मूल्य 65 लख रुपए बताया जा रहा है। पुलिस ने सांचौर जिले के विरावा निवासी 33 वर्षीय नेमीचंद बिश्नोई को गिरफ्तार कर पूछता शुरू कर दी है। इस दौरान काम में लिए गए ट्रक को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। शेखावाटी लाइव के लिए सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button