लाखों का हिसाब व सामान जब्त
सिंघाना [के के गाँधी ] आईजी जयपुर व जिला पुलिस अधिक्षक द्वारा अवैध धंधों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार रात पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट लीग पर लगाए जा रहे सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 लाख रूपयों के हिसाब की पर्ची, मोबाईल व लैपटॉप जब्त किया। एचसी सत्यवीर ने बताया कि उच्चाधिकारियों से सुचना मिली की मनोहर निवासी सिंघाना के मैकान पर क्रिकेट का सट्टा चल रहा है। पुलिस की टीम जब तयसुदा स्थान पर पहुंची तो ओमप्रकाश पुत्र जीताराम गुर्जर निवासी टीकुपुरा, कपिल पुत्र रामवतार जाति ब्राह्मण निवासी रायपुर अहिरान व रवि पुत्र ईश्वर सिंह अहीर निवासी जादुपुर हरियाणा हैदराबाद व देहली के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने मुलजिमों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप जिसमें मैच का हिसाब किताब है, ग्राहकों से बात करने के लिए पांच मोबाईल, डिस टीवी का सैट टॉप बॉक्स, एलईडी जब्त की एक रजिस्टर जिसमें ग्राहकों के नाम व नम्बर अंकित थे नीचे लगाईवाली व खाईवाली का हिसाब था। मुलजिमों द्वारा काफी समय से सट्टे का ऑनलाईन धंधा किया जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।