ताजा खबरमनोरंजनसीकर

दांता के कुलदीप शर्मा की आवाज को प्रधानमंत्री सहित करोड़ों लोगों ने सुनी

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की और से

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की और से शनिवार को भगवान देवनारायण के 1111वे जन्मोत्सव के उपलक्ष में देवनारायण भगवान पर लघु फिल्म बनाई गई जो भीलवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में लाखो भक्तो के सामने चलाई गई जिसको प्रधानमंत्री ने खूब सराहा और अपने ऑफिशियल यूट्यूब और फेसबुक पर शेयर किया । इस लघु फिल्म में आवाज सीकर के दांता गांव के आरजे कुलदीप ने दी है। दूरदर्शन ने भी इस फिल्म को संपूर्ण देश में प्रसारित किया । विभिन्न मीडिया चैनल्स और सोशल मीडिया पर इस फिल्म को अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगो ने देखा है ।

गौरतलब है की आरजे कुलदीप सीकर में रेडियो राजस्थान 90.8 एफएम के नाम से रेडियो स्टेशन का संचालन कर रहे है और आवाज की दुनिया में वाइस आर्टिस्ट के रूप में विगत 9 वर्षो से काम कर रहें है और अब तक देश विदेश के विभिन्न लघु फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके है । आरजे कुलदीप का कहना है की में अपनी ही तरह छोटे गांव कस्बों के युवाओं को ट्रेनिंग देकर सशक्त करना चाहता हु अब तक तीन हजार से ज्यादा बच्चो को कुशलता पूर्वक ट्रेनिंग देकर विभिन्न प्रोजेक्ट्स में जोड़कर रोजगार दे चुका हु । बच्चे नई स्किल्स सीखे और खुद के पैरो पर खड़े हो ऐसा विजन में रखता हू । देश के प्रधानमंत्री ने आवाज को सराहा इसे लेकर काफी खुश हु और भविष्य में आने वाले प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं।

Related Articles

Back to top button